CCTV: मामूली विवाद में चाकुओं से गोदकर की हत्या

देश की राजधानी दिल्ली में हिंसक वारदात रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली-फरीदाबाद सीमा से सटे जैतपुर इलाके में दो लोगों ने मामूली बहस के बाद एक ई-रिक्शा चालक की सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. मामले में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह घटना बीते 19-20 जुलाई की रात की है. मृतक की पहचान जगदीश के रूप में की गई है. मामले मेंं एक्शन लेते हुए पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान आमिर और जाकिर के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि 19-20 जुलाई की रात जैतपुर इलाके के जलेबी चौक के पास एक युवक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला. घटना की जानकारी होते ही पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जैतपुर थाने के एसएचओ संजय सिन्हा की देखरेख में विशेष टीम बनाई. टीम ने घटना वाली जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान की और मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ई-रिक्शा चालक जगदीश से कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपियों ने जगदीश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2A2uE7m

Post a Comment

Thanks for Comments

[facebook][blogger]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.